Bigg Boss 17: जिस बात का डर था आखिर वही हुआ, तहलका और अभिषेक की हाथापाई पर ‘बिग बॉस’ ने सुना दी ऐसी सजा,सब हैरान!

Bigg Boss 17 News: अभिनेता सलमान खान आये दिन सुर्खिया बटोरते रहते है। वही वो अपने विवादित शो बिग बॉस को लेकर भी चर्चा बटोरते रहते है। जहाँ उनका शो बिग बॉस 17 भी काफी चर्चा में बना हुआ है। इस साल के शो में प्यार और झगडे भी भरपूर देखने को मिल रहा है। अब हालिया एपिसोड में कंटेस्टेंट्स आपस में झगड़ पड़े, लेकिन इस बार बात हाथापाई तक पहुंच गई। इसी बीच शो को लेकर एक अपडेट सामने आई है कि नियम का उल्लंघन करने वाले को बिग बॉस ने दंड भी दिया है।

अभिषेक और तहलका के बीच गर्मागर्मी 

बिग बॉस सीजन 17 के लेटेस्ट एपिसोड में तहलका यानि सनी आर्य और अभिषेक कुमार के बीच गर्मागर्मी देखने को मिली। इस दौरान सनी आर्य का गुस्सा इतना बढ़ गया कि उन्होंने सीधा अभिषेक कुमार का गला पकड़ लिया। इसके बाद बाकी प्रतियोगी का यही प्रतिक्रिया था कि अब तहलका यानि सनी आर्य को बिग बॉस 17 से आउट कर दिया जायेगा। 

सलमान की जगह दिखे करण 

दबंग खान के शो बिग बॉस 17 के अपकमिंग वीकेंड के वार का प्रोमो सामने आया। जिसमे देखा जा सकता इस सलमान खान की जगह करण जौहर ने होस्ट किया। उन्होंने सभी घरवालों को उनकी हरकतों के लिए क्लास लगायी, लेकिन सबसे बड़ा मुद्दा तहलका और अभिषेक का झगड़ा रहा है।मिली जानकारी के अनुसार, तहलका को अभिषेक पर हाथ उठाने के लिए बिग बॉस 17 से बाहर कर दिया गया है यानी एक गलती के कारण उनका सफर बिग बॉस से खतम हो गया है। हालांकि, मेकर्स की तरफ से अभी कोई आधिकारिक सुचना सामने नहीं आयी है, लेकिन फैंस बेहद मायूस नज़र आ रहे है। 

इस सप्ताह ये कंटेस्टेंट्स एलिमिनेट 

आपकी जानकारी के लिए बता दे कि बिग बॉस 17 में इस सप्ताह आठ खिलाड़ी नॉमिनेट हुए हैं। इनमें रिंकू धवन, विक्की जैन, खानजादी, अंकिता लोखंडे, नील भट्ट, मन्नारा चोपड़ा, अनुराग डोभाल और अरुण श्रीकांत मशेट्टी का नाम है। तजा वोटिंग ट्रेंड में सबसे कम वोट रिंकू, अरुण और खानजादी को मिले है। अब देखना काफी दिलचस्प होगा की इस सप्ताह कौन एलिमिनेट होता है। खैर फैंस तो काफी इस शो का आनंद ले रहे है और उन्हें इस साल के विजेता का इंतज़ार है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *