Ghaziabad News: पहलगाम हमले से दुखी नेहा खान ने छोड़ा इस्लाम, वैदिक अनुष्ठान-मन्त्रों से खुद को बनाया हिन्दू; बताया -हलाला का दबाव बनाते थे अब्बू 

Ghaziabad News: उत्तरप्रदेश के गाजियाबाद की रहने वाली मुस्लिम युवती पहलगाम हमले से कुछ इस प्रकार आहत हुई कि बिना देरी किये नेहा खान ने खुद को नेहा शर्मा बनाकर सनातन धर्म अपना लिया. मुस्लिम युवती ने हिन्दू रक्षा दल के सहयोग से धार्मिक रीती-रिवाजों और मंत्र उच्चारणों के साथ खुद को सनातन धर्म का बना लिया है. 

नेहा शर्मा ने बांधा पिंकी चौधरी को रक्षा सूत्र

हिन्दू रक्षा दल कि अध्यक्ष पिंकी चौधरी को नेहा शर्मा ने रक्षा सूत्र बांधा हैं वहीँ पिंकी चौधरी ने भी एक बड़ी बहन के रूप में नेहा शर्मा की सुरक्षा का वादा किया है. पिंकी चौधरी ने इस बीच कई तरह कि बातें लोगों के बीच रखी. पिंकी चौधरी ने कहा, ‘इसे धर्मांतरण नहीं, बल्कि घर वापसी कहिये.’ साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि जो भी अपनी इच्छा से सनातन धर्म अपनाना चाहता है, संगठन उसका स्वागत करता है. 

नेहा खान ने क्यों किया धर्म परिवर्तन? 

नेहा खान अपने जीवन में कई ऐसी घटनाओं का सामना किया जिसने उन्हें जीवन की सत्यता का अनुभव करवाया. पिंकी चौधरी के अनुसार, नेहा खान का पूर्व तलाक हुआ था जिसके बाद उनके अपने अब्बू यानी की उनके पिता हलाला कराकर नेहा को फिर से उनके पूर्व पति से विवाह करने को कह रहे थे. नेहा इसके लिए तैयारी नहीं थी और वे इस बात से काफी नाराज थी. जब नेहा ने जम्मू-कश्मीर में हुए पहलगाम हमले के बारे में सूना तब वे और भी ज्यादा आहत हो गयी थी. वे ये सोचकर काफी दुखी थी कि किस तरह से मुस्लिम धर्म को एक बड़े अधर्म का पर्याय बनाया जा रहा है. इसी सब से परेशान होकर नेहा शर्मा ने सनातन धर्म अपनाने का फैसला किया और खुद को नेहा शर्मा बना लिया. हिन्दू रक्षा दल के कार्यालय में पूरे रीती-रिवाजों और मन्त्रों के साथ नेहा खान के सनातन परिवर्तन की प्रक्रिया को पूर्ण किया गया. इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा देखा जा रहा है. सोशल मीडिया यूजर्स भी नेहा को बधाई देते नजर आ रहे है. शायद नेहा शर्मा का ये कदम उनकी भावनात्मक चोट को कम करने में जरूर मदद करेगा. 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *